नोएडा (रोज़ाना भारत न्यूज़): नोएडा में ऑनलाइन मसाज पार्लर की आड़ में ब्लैकमेलिंग और उगाही करने वाले गैंग का फेज-3 थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी मसाज के बहाने महिलाओं और युवतियों को ग्राहकों के पास भेजते थे, फिर खुद वहां पहुंचकर आपत्तिजनक स्थिति में फोटो खींच लेते थे।
इसके बाद पीड़ितों को केस दर्ज कराने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते और 15-20 हजार रुपये वसूलते थे। कम राशि वसूलने का मकसद पुलिस में शिकायत से बचना था। गैंग ने अब तक 50 से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसाकर उगाही की। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी और एडीसीपी हृदयेश कठेरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
