नई दिल्ली (रोज़ाना भारत न्यूज़): देश की राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर (NCR) क्षेत्र में मौसम का मिजाज काफी सख्त हो गया है. घने कोहरे और गंभीर वायु प्रदूषण की दोहरी मार ने जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी (दृश्यता) का स्तर घटकर 100 मीटर से भी कम रह गया, जिसका सीधा असर परिवहन सेवाओं पर पड़ रहा है.
कोहरे की घनी चादर के कारण सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं, वहीं रेलवे और हवाई यातायात पूरी तरह चरमरा गया है. घने कोहरे के कारण वंदे भारत समेत 22 ट्रेनें लेट चल रही हैं जबकि उड़ानों पर भी असर पड़ा है.
घंटों की देरी से चल रही हैं प्रमुख ट्रेनें
कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की सेवाओं पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. विजिबिलिटी शून्य के करीब होने के कारण लोको पायलट्स को काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है, जिससे 22 से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे पीछे चल रही हैं. यात्रियों को घंटों रेलवे स्टेशनों पर इंतजार करना पड़ रहा है. रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी लंबी दूरी की ट्रेनों में हो रही है.
ये ट्रेनें चल रहीं लेट-
जनसाधारण एक्सप्रेस (13257): यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 12 घंटे की भारी देरी से चल रही है.
नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (22435): हाई-स्पीड ट्रेन होने के बावजूद यह 8 घंटे 52 मिनट लेट है.
नौचंदी एक्सप्रेस (14241): लगभग 5 घंटे की देरी.
प्रयागराज एक्सप्रेस (12417) व रीवा एक्सप्रेस (12427): ये दोनों ट्रेनें करीब 4 घंटे देरी से चल रही हैं.
पद्मावत (14207) और कैफियत एक्सप्रेस (12225): 4 घंटे की देरी.
तेजस राजधानी (12309): करीब 3 घंटे लेट.
अन्य ट्रेनें: हरिद्वार भावनगर, गीता जयंती, लखनऊ मेल और शिव गंगा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 1 से 3 घंटे की देरी का सामना कर रही हैं.
IGI एयरपोर्ट पर उड़ानों का संकट
रेलवे के साथ-साथ हवाई यातायात की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट के आसपास कोहरे का स्तर इतना घना है कि टेकऑफ और लैंडिंग में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. ‘फ्लाइटराडार 24’ के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर 35 से अधिक उड़ानें लेट हैं.
इससे पहले बुधवार रात को भी कम विजिबिलिटी की वजह से 24 उड़ानों को रद्द करना पड़ा था. खराब मौसम को देखते हुए आज भी कई उड़ानों के रद्द होने या उन्हें डाइवर्ट किए जाने की पूरी आशंका बनी हुई है. एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें.
अगले 6 दिन चुनौतीपूर्ण
दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए केवल कोहरा ही मुसीबत नहीं है, बल्कि ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बन गया है. कोहरे और धुएं के मिश्रण से बनी ‘स्मॉग’ की परत ने पूरे शहर को ढका हुआ है.
