भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद सीजफायर पर सहमति बनी, लेकिन कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने श्रीनगर में ड्रोन और गोलीबारी शुरू कर दी.
पिछले तीन दिनों से भारत और पाकिस्तान पर देश और दुनिया की निगाहें टिकीं हुई थीं.भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, तो पाकिस्तान ने जवाबी ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू कर दिए. जम्मू, पंजाब और राजस्थान में रेड अलर्ट था और दोनों देशों की सेनाएं लगभग आमने-सामने थीं, लेकिन अचानक आज दोपहर में खबर आई कि दोनों देशों ने सीजफायर (युद्धविराम)पर सहमति बना ली.इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भी एक्स पर पोस्ट किया गया जिसमें दोनों देशों के सीजफायर पर सहमति की बात कही गई.महज 4 घंटे बाद ही अब पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर के कुछ इलाकों में ड्रोन और गोलीबारी शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि श्रीनगर में 8 से 10 धमाकों की आवाज सुनाई दी है. राजस्थान के बाडमेर में भी एक ड्रोन को मार गिराने की सूचना है. आइए जानते हैं इसकी इनसाइड स्टोरी

