राजनीति डेस्क (रोज़ाना भारत न्यूज़): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वे राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने वाले पहले नेता बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे पंडित गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
योगी आदित्यनाथ अब तक 8 साल और 132 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं जबकि गोविंद बल्लभ पंत का कुल कार्यकाल (स्वतंत्रता से पूर्व सहित) 8 साल और 127 दिन का रहा था. प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव अब 2027 में होगा.
योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को बहुमत मिलने पर वे लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. वे पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पूर्ण कार्यकाल के बाद दोबारा लगातार पद संभाला है.

.jpg)