बॉलीवुड डेस्क (रोजाना भारत न्यूज़): बॉलीवुड सिंगर सुलक्षणा पंडित का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। लंबे समय से बीमार चल रहीं सुलक्षणा नानावती अस्पताल में भर्ती थीं और इलाज चल करा रही थीं। यहां उन्होंने अंतिम सांस ली है। सुलक्षणा पंडित का जन्म 1954 में मुंबई के एक संगीत घराने में हुआ था। सुलक्षणा के चाचा जसराज एक महान शास्त्रीय सिंगर थे। सुलक्षणा की तीन बहनें और तीन भाई थे। बचपन से ही फिल्मी दुनिया में दिलचस्पी रखने वाली सुलक्षणा एक बेहतरीन सिंगर के साथ ही एक्ट्रेस भी थीं और कई फिल्मों में काम भी किया है। महज 9 साल की उम्र से ही सुलक्षणा ने गाना शुरू कर दिया था और 1967 में रिलीज हुई एक फिल्म में गाना भी गाया था। साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म संकल्प के गाने 'तू ही सागर है तू ही किनारा' के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी सम्मनित किया गया था।
सिंगिंग के साथ एक्टिंग भी कमाया नाम
बता दें कि सुलक्षणा ने अपने करियर में 79 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था। साल 1996 में आई फिल्म खामोशी द म्यूजिकल के गानों को अपनी आवाज से सजाया था। इसके बाद से फिल्मी दुनिया से दूर रहीं। लेकिन खास बात ये है कि सुलक्षणा एक बेहतरीन सिंगर के साथ एक्टिंग में भी उस्ताद थीं और कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का भी जलवा दिखा चुकी हैं। करीब 30 से ज्यादा फिल्मों में सुलक्षणा ने दमदार किरदार निभाकर लोगों की तालियां बटोरी हैं। साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'दो वक्त की रोटी' में गंगा का किरदार निभाया था।
