Type Here to Get Search Results !
🔴 LIVE | 📰 देश दुनिया की लेटेस्ट खबरें पढ़ें ROZANABHARATNEWS.COM पर 🇮🇳

ट्रेन के बॉथरूम में थी महिला, अगले स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही घुस आए 30-40 लोग

Shivam Pandey 0

 


बिहार जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रही महिला के साथ कटिहार जंक्शन के आसपास एक बेहद डरावनी घटना घटी। जिसका वीडियो महिला ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वह रिजर्व कोच में यात्रा कर रही थी, इसी दौरान कुछ बेटिकट पैसेंजर्स, जिनकी संख्या करीब 30 से 40 बताई जा रही है। वह बोगी में घुस आए और कथित तौर पर महिला को बाथरूम में बंद कर दिया।

बाथरूम में फंसने पर परेशान होकर महिला ने वीडियो बनाई। साथ ही, RPF को भी इसकी सूचना दी। जिसके थोड़ी देर बात RPF मौके पर पहुंच गई। लेकिन उन 30-40 बेटिकट पैसेंजर्स की वजह से महिला को एक डरावना अनुभव अकेले झेलना पड़ा।

ट्रेन के बॉथरूम से वीडियो बना रही महिला, क्लिप में बेहद संसी हुई नजर आती है। वह कहती है कि ‘यहां कोई लड़ाई हो गई है और लोग वॉशरूम पूरा पीट रहे हैं और बहुत ज्यादा डर लग रहा है, पता नहीं क्या?’ जब महिला यह सब बोल रही होती है, उस दौरान बाहर से चिल्लाने और दरवाजा पीटने का दृष्य भी कैमरे में कैद हो रहा होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.