चंडीगढ़ (रोज़ाना भारत न्यूज़): केंद्रीय जांच एजेंसी ( सीबीआई ) ने भ्रष्टाचार के मामले में पंजाब में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। भुल्लर को मोहाली में उनके ऑफिसर में रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया गया है। हरियाणा में आईपीएस पूरन कुमार के सुसाइड के बाद यह मामला भी रिश्वत और करप्शन से जुड़ा है। हरचरण सिंह भुल्लर 2009 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। इसी साल हरचरण भुल्लर एसपीएस से प्रमोट होकर आईपीएस बने हैं। उन्हें पिछले साल नवंबर के आखिर में रोपड़ रेंज आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
पंजाब में संभाल चुके हैं कई पद
एसपीएस से आईपीएस बने हरचरण भुल्लर का जन्म 1967 में हुआ था। वह राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में शामिल हैं। भुल्लर पटियाला रेंज आई भी रह चुके हैं। इससे पहले वह रूपनगर रेंज के डीआईजी भी रह चुके हैं। भुल्लर को पंजाब सरकार ने डीआईजी पटियाला रेंज पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू आईपीएस के अपने पद सेवामुक्त अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया था। भुल्लर इसी साल तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने राेपड़ में पंजाब सरकार के ड्रग्स के खिलाफ अभियान को लीड किया था। तब उन्होंने कहा अपनी रेंज काफी अच्छा काम होने का दावा किया था। पंजाब में अकाली दल के चर्चित नेता विक्रम सिंह मजीठिया केस में एसआईटी की काम डीआईजी भुल्लर ने ही संभाली थी। भुल्लर बठिंडा रेंज भी कुछ वक्त के लिए देख चुके हैं। हरचरण सिंह भुल्लर 2021 में एसपीएस से आईपीएस बने थे।
