गाजियाबाद (आदर्श सिंह): गाजियाबाद विजय नगर क्षेत्र के प्रताप विहार सेक्टर 11 में स्थित रमेश भदौरिया के मकान में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक आग लग गई। घरेलू सामान में लगी आग से इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए। परिवार और किरायदारों ने घर से भागकर जान बचाई।
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि, धुआं अधिक होने के चलते टीम बीए सेट पहनकर मकान में घुसी और हौज पाइप से पानी की बौछार कर करीब 50 मिनट में आग पर काबू पाया। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आग लाने के कारण स्पष्ट नहीं हैं। आग पर काबू पा लिया गया है कोई जनहानि नहीं हुई है।
