वहां पर कीर्तन में रोजाना भारत न्यूज के मीडिया न्यूज़ लेखक व न्यूज़ रिपोर्टर विनोद सैन लक्की ने भी वहां पहुंचकर बालाजी महाराज और खाटू श्याम जी के चरणों मैं नतमस्तक हुए और खाटू श्याम जी और बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया कीर्तन के बाद बालाजी महाराज और खाटू श्याम जी की विशाल आरती की गई और विशाल भंडारा भी लगाया गया वहां पर सभी जालंधर कैंट के भक्तजन मौजूद रहे।
बावड़ी धर्मशाला में श्रद्धा भाव से हुआ बालाजी–खाटू श्याम कीर्तन
जनवरी 26, 2026
0
जालंधर कैंट, छोटा मंदिर दाना मंडी मोहल्ला नंबर 11 जालंधर कैंट कि तरफ से बावड़ी धर्मशाला मैं बालाजी महाराज और खाटू श्याम जी का विशाल कीर्तन बड़ी श्रद्धा भाव से कराया गया बालाजी महाराज और खाटू श्याम जी का सुंदर स्वरूप देखने योग्य था जिसने सभी भक्तों का मन मोह लिया।
